Feature Label Area

Thursday 6 August 2015

Tagged under:

ये हैं गौतम गंभीर की बहनें, देखें उनका FAMILY ALBUM



खेल डेस्क. क्रिकेटर गौतम गंभीर की चचेरी बहन राधिका की सगाई आयुष के बड़े भाई आश्रय से हुई है। ये वही आयुष हैं, जिनकी शादी सलमान खान की बहन अर्पिता से हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के दूसरे नाती आश्रय शर्मा की सगाई राधिका गंभीर से दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई। आयुष के पिता अनिल शर्मा हिमाचल की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं। शादी की डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
सिंबायोसिस कॉलेज से की है पढ़ाई
राधिका ने सिंबायोसिस कॉलेज (दिल्ली) से लॉ की डिग्री ली है। राधिका लॉ ग्रैजुएट, फैशन ब्लॉगर व डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं, जबकि आश्रय शर्मा बिजनेसमैन हैं और इन दिनों मंडी जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं। आश्रय ने फेसबुक पेज पर सगाई का स्टेट्स अपडेट किया है। बता दें कि गौतम गंभीर की एक सगी बहन भी हैं, जो फिलहाल अमेरिका के बॉस्टन शहर में रहती हैं। एकता की शादी 3 दिसंबर, 2009 को दिल्ली में हुई थी।
गंभीर के पिता हैं बिजनेसमैन
गौतम के पिता दीपक का टैक्सटाइल बिजनेस है, जबकि मां सीमा हाउस वाइफ हैं। गंभीर की बहन एकता उनसे तीन साल छोटी हैं। गौतम की शादी अक्टूबर, 2011 में नताशा जैन से हुई थी। दोनों की बेटी का नाम आजीन है।



गौतम गंभीर पत्नी नताशा के साथ।


गंभीर की बेटी आजीन।
Tagged under:

पाक नागरिक ने कबूला, ‘हां नवेद मेरा बेटा, लश्कर हमारे पीछे पड़ा’

नई दिल्ली। उधमपुर में हमला करने वाले आतंकी नवेद के पाकिस्तानी होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। नवेद के पाकिस्तानी पिता याकूब ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में माना कि नवेद उन्हीं का बेटा है। इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम याकूब है। याकूब ने अपने और अपने परिवार की जान को लश्कर ए तैयबा से खतरा बताया है।
याकूब ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि हां मैं पाकिस्तान से बात कर रहा हूं। नवेद मेरा ही बेटा है और मैं उसका अभागा बाप हूं। वो मुझे मार डालेंगे। वो हम सबको मार डालेंगे। लश्कर मेरे पीछे पड़ा है। हमें बख्श दीजिए।


गौरतलब है कि कल जब नवेद पकड़ा गया था तभी उसने कबूला था कि वो पाकिस्तान से आया है लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने उसे अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया था। भारत में पाक के उच्चायुक्त ने नवेद के पाकिस्तानी होने के भारत के दावे को पूरी तरह निराधार बताया था।
लेकिन अंग्रेजी अखबार ने जब फैसलाबाद में नवेद के पिता याकूब को फोन लगाया तो उन्होंने कबूला कि नवेद उन्हीं का बेटा है। याकूब ने कहा कि लश्कर चाहता था कि नवेद मारा जाए लेकिन वो जिंदा पकड़ा गया अब लश्कर हमारे पीछे पड़ा है।
गौरतलब है कि उधमपुर में हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 10 लोग घायल हुए थे। जवाब में एक आतंकी को मार गिराया गया था। दूसरे आतंकी नवेद को ग्रामीणों के सहयोग से जिंदा दबोच लिया गया था।
Tagged under:

दोहा बैंक ने कहा- भारत का आर्थिक आधार मजबूत है

बेंगलुरु : कतर का दोहा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आर सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी दबाव में है लेकिन वह भारत को लेकर सकारात्मक हैं। वह भारत में व्यापार, निवेश और बैंकिंग क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की संभावना तलाशने आए हैं।

Tuesday 28 July 2015

Tagged under:

मजाक नहीं हक़ीक़त, हर भारतीय पर हैं 44,095 रुपये के कर्ज़


नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी सरकार ने हर भारतीयों को सपना दिखाया था कि विदेशों से  काला धन वापस लाने के बाद देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे, लेकिन एनडीए की सरकार बन जाने के कुछ दिनों बाद ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसे महज़ एक जुमला करार दिया था।

भले ही आपके खाते में 15 लाख रुपए सपना हो, लेकिन आपको चौंका देने वाली बात बता दें कि आपके माथे पर 44095 रुपए का कर्ज है। जी हां ये कोई जुमला नहीं बल्कि हकीकत है। देश में प्रत्येक व्यक्ति पर 44095 रुपए का कर्ज है जो कर्ज़ लगातार बढ़ता जा रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में देश में प्रति व्यक्ति कर्ज जहां 41,129 रुपये था वहीं 2014-15 में यह 2,966 रुपये बढ़ कर 44,095 रुपये हो गया है। सरकार के द्वारा विकास के मद में हो रहे खर्च से प्रति व्यक्ति कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है।

दरअसल सरकार द्वारा विकास कार्यों में हो रहे खर्ज की वजह से ये कर्ज लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ल्ड बैंक के इंटरनेशनल डेट स्टेस्टिक्स 2015 के अनुसार, 20 विकासशील देशों की सूची में सबसे ज्यादा कर्ज में डूबने के मामले में भारत चौथे स्थान पर आ गया है।

Tagged under:

गुरदास में आतंकी हमला, देश भर में हाई अलर्ट घोषित



पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ। इन आतंकियों की संख्‍या को 3-6 तक बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


थाने को फिलहाल पंजाब पुलिस के जवानों ने घेर रखा है। साथ ही सेना को भी वहां पर भेज दिया गया है।


जांच के दौरान रेलवे ट्रेक पर कई जिंदा बम होने की पुष्टि भी हुई है, जिन्‍हें डिफ्यूज किया जा रहा है। पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने हमले के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है।


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।


मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरदासपुर के लिए एनएसजी के कमांडो का दस्‍ता रवाना कर दिया गया है।


गृह मंत्रालय ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है। अपुष्‍ट जानकारी के मुताबिक आतंकियों की संख्‍या को 16 तक हो सकती है। जिनमें से कुछ आतंकियों ने थाने की ओर रुख कर लिया।


आतंकी एक कार से आए और थाने में घुस गए। कुछ खबरों के मुताबिक आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को बंधक भी बना लिया है।


इस आतंकी हमले में करीब तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।
Tagged under:

20 सालों के बाद फिर आतंकी हमले से दहला पंजाब


नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से मुंबई पर हुए आतंकी हमले की याद ताजा कर दी है। यह हमला कुछ ऐसी ही तर्ज पर हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद यह राज्य में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उनकी हत्या अगस्त 1995 को आत्मघाती हमलावर द्वारा की गई
थी। जानकारी के मुताबिक आतंकी सेना की वर्दी में थे और पहले उन्होंने बस पर हमला किया फिर वह गोलियां दागते हुए एक थाने में घुस गए।

जानकारी के मुताबिक थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक आतंकियों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है। इस घटना को पंजाब में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। भारत में हाल में हुए कुछ बड़े आतंकवादी हमले का घटनाक्रम पर एक नजर:-

महाराष्ट्र
मुंबई, जुलाई 2006 : मुंबई की ट्रेनों में सात बम विस्फोटों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 700 अन्य घायल।

मुंबई, 26 नवम्बर 2008 : भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकवादियों ने घुसकर तीन दिनों तक दहशत फैलाई. पांचसितारा होटलों और रेल्वे स्टेशन पर हुए बम धमाकों में 166 लोग मारे गए। भारत के ब्लैक कैट कमांडो की कार्रवाई में पाकिस्तानी नागरिक आमिर अजमल कसाब को छोड़ कर सारे आतंकवादी मारे गए। जिसे बाद में फांसी दी गई।

मालेगाँव, सितंबर 2006 : मालेगाँव के एक मस्जिद में दोहरे बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत और सौ लोग घायल।

12 मार्च 1993 - मुंबई बम धमाके में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

25 अगस्त 2003 - झवेरी बाजार और गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास कारों में रखे दो बमों के फटने से 50 लोग मारे गए।

11 जुलाई 2006 - ट्रेनों में सात शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 209 की मौत हुई

असम
असम, 30 अक्टूबर 2008 : असम में 18 आतंकवादी हमलों में कम से कम 77 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इंफाल
इंफाल, 21 अक्टूबर 2008 : मणिपुर पुलिस कमांडो परिसर के नजदीक शक्तिशाली विस्फोट में 17 लोग मारे गए।

नई दिल्ली
नई दिल्ली, 13 सितंबर 2008 : शहर के विभिन्न हिस्सों में छह बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत।
नई दिल्ली, अक्टूबर 2005 : दीवाली से एक दिन पहले नई दिल्ली के व्यस्त बाजारों में तीन बम विस्फोटों में 62 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल।

13 दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमला। इसमें 9 पुलिसकर्मी और संसद कर्मचारी मारे गए| मुठभेड़ में सभी पांच आतंकवादी भी सुरक्षा बलों के हाथों मारा गए।

गुजरात
अहमदाबाद, 26 जुलाई 2008 : दो घंटे से कम समय के भीतर 20 बम विस्फोटों में 57 लोगों की मौत।

राजस्थान
जयपुर, 13 मई 2008 : सिलसिलेवार बम विस्फोट में 68 लोगों की मौत।

हैदराबाद
हैदराबाद, अगस्त 2007 : हैदराबाद में आतंकवादी हमले में 30 की मौत, 60 घायल।

उत्तर प्रदेश
वाराणसी, मार्च 2006 : वाराणसी के एक मंदिर और रेलवे स्टेशन पर दोहरे बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत।

कनिष्क विमान हादसा
पंजाब के आतंकी गुट ने 23 जून 1985 को कनाडा से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के बोइंग 747-237B कनिष्क विमान को 31,000 फीट की ऊंचाई पर उस वक्त बम से उड़ा दिया गया था जब यह अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था। कनाडा के इतिहास में यह सबसे बड़ी सामूहिक हत्या वाला दिन था। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली थी। इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए, जिनमें 280 कनाडा और 22 भारत के नागरिक थे।
Tagged under:

गुरदासपुर आतंकी हमला, जानें पूरा घटनाक्रम


गुरदासपुर। पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किलोमीटर दूर पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह आतंकी हमला हुआ। आर्मी यूनिफॉर्म में आए आतंकियों ने पहले जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की। इसके बाद गोलियां चलाते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। हमले में 12 लोग मारे गए और दस घायल हो गए।
कब और कैसे हुआ हमला?

- आर्मी यूनिफॉर्म में अाए आतंकी सबसे पहले गुरदासपुर के बस टर्मिनल पर सुबह 5 बजे पहुंचे। उनके निशाने पर अमरनाथ यात्रा पर जा रहे पैसेंजर्स थे।

- सुबह 5:30 बजे ये टेररिस्ट जम्मू के कटड़ा जा रही बस में घुसे। बस के अंदर 25 से 30 पैसेंजर्स सवार थे। गौरतलब है कि काफी संख्या में अमरनाथ यात्री कटड़ा से गुजरते हैं।

- आतंकियों की फायरिंग से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

- इसके बाद आतंकी बस स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित दीनानगर पुलिस स्टेशन पर पहुंचे। वहां अंदर मौजूद पुलिसवालों पर फायरिंग की। इस थाने से ही पुलिस कॉलोनी भी सटी है जहां अफसरों के परिवार रहते हैं।
कहां है गुरदासपुर?

गुरदासपुर पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से अटारी स्थित वाघा बॉर्डर की दूरी 100 किलोमीटर और जम्मू में एलओसी की दूरी 60 किलोमीटर है।

एनएसए ने मोदी को दिया ब्योरा
गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला माना है। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी डी.के. पाठक को फोन कर भारत-पाक बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने को कहा है।

एक दिन पहले आया था अलर्ट?
बताजा रहा है कि पंजाब पुलिस को आईबी की ओर से एक दिन पहेल ही अलर्ट भेजा गया था। पंजाब पुलिस को बताया गया था कि सीमा पार से कुछ आतंकी घुसने की कोशिश में हैं। अलर्ट में कहा गया था कि थाने, स्कूल और सरकारी इमारतों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।

जम्मू कश्मीर में हुए हमलों जैसा है पैटर्न पंजाब पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय इसे फिदायीन हमले जैसा पैटर्न मान रहा है। यह पैटर्न जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय में हुए हमलों जैसा है जब आतंकी आर्मी यूनिफॉर्म में आते हैं और आर्मी बेस या पुलिस थानों को निशाना बनाते हैं।